सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट जानने के लिए उमड़ी भीड़
बिक्रमगंज(कार्यालय). सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को दोपहर 12 बजे इंटरनेट पर प्रकाशित किया गया. अपना रिजल्ट जानने के लिए छात्र-छात्रओं की भीड़ विभिन्न साइबर कैफे में उमड़ पड़ी. लेकिन, सीबीएसइ का साइट फेल होने के कारण लोग काफी परेशान रहे. छात्र व अभिभावक काफी देर तक साइबर कैफे में जमे रहे. शाम […]
बिक्रमगंज(कार्यालय). सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को दोपहर 12 बजे इंटरनेट पर प्रकाशित किया गया. अपना रिजल्ट जानने के लिए छात्र-छात्रओं की भीड़ विभिन्न साइबर कैफे में उमड़ पड़ी. लेकिन, सीबीएसइ का साइट फेल होने के कारण लोग काफी परेशान रहे. छात्र व अभिभावक काफी देर तक साइबर कैफे में जमे रहे.
शाम पांच बजे तक साइट नहीं खुलने पर ग्रामीण इलाके से आये छात्र व अभिभावक निराश लौट गये, जबकि स्थानीय छात्र कैफे का दौड़ लगाते रहे. कई छाय़-छात्राओं ने अपने-अपने मोबाइल फोन पर भी रिजल्ट देखने का प्रयास किया. अंत तक जब रिजल्ट की जानकारी नहीं मिली, तो वे लोग भी साइबर कैफे पर पहुंचने लगे. लेकिन, बोर्ड की साइट फेल रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ी.