पानी की बरबादी की फिक्र नहीं

जजर्र पाइप से हो रही पानी की सप्लाइ, इधर-उधर फैल रहा पानी घरों तक पहुंच रहे दूषित पानी से बीमारी की आशंका नगर पर्षद व पीएचइडी एक-दूसरे पर थोप रही जिम्मेवारी सासाराम (ग्रामीण) : भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप के मद्देनजर जहां शहर में कई जगह अतिरिक्त प्याऊ की व्यवस्था की गयी है, वहीं दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 9:26 AM
जजर्र पाइप से हो रही पानी की सप्लाइ, इधर-उधर फैल रहा पानी
घरों तक पहुंच रहे दूषित पानी से बीमारी की आशंका
नगर पर्षद व पीएचइडी एक-दूसरे पर थोप रही जिम्मेवारी
सासाराम (ग्रामीण) : भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप के मद्देनजर जहां शहर में कई जगह अतिरिक्त प्याऊ की व्यवस्था की गयी है, वहीं दूसरी ओर पानी सप्लाइ के लिए बिछायी गयी पाइप के जगह-जगह फटने से हजारों गैलन पानी बरबाद हो रहा है.
वहीं, पाइप के फटे होने से उसमें दूषित पानी भी प्रवेश कर रहा है, जो लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. इससे लोगों में गंभीर बीमारी की आशंका प्रबल हो गयी है. ये पाइप नगर पर्षद के क्षेत्र में बिछाया गया है. इसके कारण पीएचइडी पाइप की मरम्मत करने से पल्ला झाड़ रहा है. वहीं, नगर पर्षद के अधिकारी जलापूर्ति के लिए पीएचइडी को जिम्मेवार मान रहा है. क्षेत्रधिकार चाहे किसी का हो, समस्या तो मुंह बाये खड़ी है.

Next Article

Exit mobile version