अकबरपुर: प्रखंड के मझिगांवा गांव में 1954 से चल रहे कन्या मध्य विद्यालय को 2012 में उत्क्रमित कर हाइस्कूल का दर्जा दिया गया था. लेकिन, भवन व शिक्षक नहीं होने के कारण आज भी मध्य विद्यालय के भवन में ही हाइस्कूल चल रहा है. मध्य विद्यालय के शिक्षक ही हाइस्कूल की छात्रओं को पढ़ाने के लिए मजबूर हैं.
इस स्कूल से मैट्रिक का तीसरा बैच निकल गया, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इस वर्ष डेढ़ सौ छात्र-छात्रओं को साइकिल दी गयी, लेकिन छात्रवृत्ति नहीं मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि हाइस्कूल में विधायक द्वारा कमेटी का गठन किया जाता है, लेकिन यहां तीन वर्षो में कोई कमेटी नहीं बनायी गयी है. इस संबंध में डीइओ से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका फोन बंद था.