लापरवाही मिली, तो 16 को दर्ज होगी प्राथमिकी

सासाराम (सदर): ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा विभिन्न शीर्ष योजनाओं के तहत बनाये गये पथों की मरम्मत नहीं कराये जाने वाले ठेकेदारों पर 16 जून को विभाग ने प्राथमिकी करने का निर्णय लिया है. जिले में बनायी गयी 531 सड़कों में केवल 151 सड़कों के ठेकेदार ही मरम्मत कराने में जुटे हुए हैं. लेकिन, अभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 9:15 AM
सासाराम (सदर): ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा विभिन्न शीर्ष योजनाओं के तहत बनाये गये पथों की मरम्मत नहीं कराये जाने वाले ठेकेदारों पर 16 जून को विभाग ने प्राथमिकी करने का निर्णय लिया है. जिले में बनायी गयी 531 सड़कों में केवल 151 सड़कों के ठेकेदार ही मरम्मत कराने में जुटे हुए हैं. लेकिन, अभी भी 380 सड़कों की मरम्मत ठेकेदार नहीं कर रहे हैं.

इसके लिए विभाग ने 15 जून तक का समय दिया है. मरम्मत नहीं करने पर 16 जून को ठेकेदारों को खिलाफ उनके एकरारनामा के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पथों की मरम्मत कराने के लिए विभाग ने कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से ठेकेदारों को सूचित भी किया है. लेकिन, कई ठेकेदारों कार्य शुरू नहीं कराया. जबकि, कई पथों का निर्माण हुए दो से तीन वर्ष भी बीत चुके हैं. गौरतलब है कि विभाग ने इसके लिए कड़ा रुख अपनाते हुए मॉनीटरिंग सेल गठन किया गया है, जो अभियंताओं से नियमित स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

मरम्मत का प्रावधान: ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाये गये पथों के प्राक्कलन में ही पांच वर्षो तक सड़कों की मरम्मत कराने का प्रावधान किया गया है. विभाग द्वारा ठेकेदारों के साथ हुए एकरारनामा में भी पांच वर्षो तक मरम्मत करने का प्रावधान किया गया है. इसके तहत प्रत्येक वर्ष छह माह पर सड़कों की मरम्मत करनी है.

Next Article

Exit mobile version