इसके बाद नेताओं ने एक माह से चल रही हड़ताल की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रोजगार पंचायत सचिव पद पर उनका जब तक समायोजन नहीं किया जाता, तब हड़ताल जारी रहेगी. नेताओं ने आंदोलन को और तीव्र करने का निर्णय लिया. साथ ही कहा कि जो कर्मी कार्य करते पकड़े जायेंगे उन पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा. वहीं सात जून से नौ जून तक चलने वाले प्रस्तावित जेल भरो अभियान व मंत्रियों के घेराव करने के निर्णय पर विचार करते हुए सात जून को पटना चलने का आह्वान किया गया. बैठक में धर्मेद्र कुमार चौबे, नरेंद्र कुमार पटेल, अरुण कुमार सिंह, शशिकांत रंजन, ओमप्रकाश, नल कुमार सिन्हा व उमाकांत आजाद आदि उपस्थित थे.
‘जब तक समायोजन नहीं, तब तक हड़ताल’
सासाराम (ग्रामीण): राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ की जिला इकाई ने शेरशाह रौजा पार्क में मंगलवार को एक बैठक की. इसकीअध्यक्षता मनोज कुमार ने की. इस दौरान मनरेगा कर्मी अजय कुमार व दरभंगा जिले के रोजगार सेवक अरुण कुमार साह के आकस्मिक मृत्यु पर संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद […]
सासाराम (ग्रामीण): राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ की जिला इकाई ने शेरशाह रौजा पार्क में मंगलवार को एक बैठक की. इसकीअध्यक्षता मनोज कुमार ने की. इस दौरान मनरेगा कर्मी अजय कुमार व दरभंगा जिले के रोजगार सेवक अरुण कुमार साह के आकस्मिक मृत्यु पर संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement