धोखे से करायी जमीन की रजिस्ट्री, मामला दर्ज
सासाराम (कोर्ट): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी तालाब के अनिल कुमार ने भोजपुर जिले बड़हरा थाने के बखारोपुर के गोपाल सिंह सहित पांच लेागों पर सीजेएम अली अहमद की अदालत में परिवाद दायर किया है. उन्होंने बताया है कि अक्तूबर 2011 से उनकी मां माया देवी व पिता अवधेश प्रसाद लापता हैं. उनका आजतक पता […]
सासाराम (कोर्ट): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी तालाब के अनिल कुमार ने भोजपुर जिले बड़हरा थाने के बखारोपुर के गोपाल सिंह सहित पांच लेागों पर सीजेएम अली अहमद की अदालत में परिवाद दायर किया है. उन्होंने बताया है कि अक्तूबर 2011 से उनकी मां माया देवी व पिता अवधेश प्रसाद लापता हैं.
उनका आजतक पता नहीं चल सका. आरोपित ने उनकी माता के स्थान पर दूसरी औरत को खड़ा करा कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली है.
न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए मॉडल थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. उधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनकाढ़ा निवासी भागीरथी शर्मा ने मथुरी डेहरी के रोहित मेहता सहित चार लोगों पर परिवाद दायर कर कहा है कि 21 नवंबर 2014 को आरोपित ने उन्हें धोखे से नशीला पदार्थ खिला कर अगवा कर लिया व 26 नवंबर को नशे की हालत में निबंधन क ार्यालय में लाकर एक एकड़ साठ डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करा ली.न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हए मॉडल थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.