नहीं मिली रिपोर्ट, दी आत्मदाह की चेतावनी

सासाराम (ग्रामीण). वायु सहमति भंडारण रिपोर्ट नहीं मिलने से नाराज गोपीबिगहा के जनेश्वर सिंह ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे नागेंद्र सिंह के पास लघु खनिज भंडारण का लाइसेंस है. इसे 20 वर्ष के लिए स्थायी रूप से भंडारण व क्रशर चलाने के लिए दिया गया था. लाइसेंस फीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:13 AM
सासाराम (ग्रामीण). वायु सहमति भंडारण रिपोर्ट नहीं मिलने से नाराज गोपीबिगहा के जनेश्वर सिंह ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे नागेंद्र सिंह के पास लघु खनिज भंडारण का लाइसेंस है. इसे 20 वर्ष के लिए स्थायी रूप से भंडारण व क्रशर चलाने के लिए दिया गया था. लाइसेंस फीस सामान्य किस्त में जमा करा लिया गया है. इसके बाद 2010 में पत्थर उपलब्ध नहीं होने के कारण मशीन के संचालन पर रोक लगा दी गयी थी.

संचालक के पास 2012 तक का प्रदूषण परिसर का लाइसेंस था. इसके बाद परिषद ने नवीनीकरण बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि खनन विभाग में स्टॉक का मासिक विवरणी प्रत्येक माह जमा किया जाता है. जिसकी पावती भी दी जाती है. ऐसी परिस्थिति में भंडारण स्थल पर 18941 घन फिट पत्थर बच गया है.

इसे को तोड़ने के लिए प्रदूषण परिसर में 55 सौ रुपया का ड्रॉफ्ट भी जमा किया गया है. परिषद द्वारा भंडारण की स्थिति का जांच प्रतिवेदन खनन विभाग से मांगा गया था. लेकिन जांच प्रतिवेदन आजतक नहीं दिया गया.कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र भी भेजा गया, लेकिन नतीजा सिफर निकला.उन्होंने इससे आजिज होकर 10 जून को आत्मदाह की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आत्मदाह से संबंधित आवेदन भी डीएम को सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version