इस दौरान नशे में धुत बरातियों ने मेरी दुकान के आगे पटाखे छोड़ने लगे. पटाखे की चिंगारी से दुकान में आग लग गयी. उन्होंने कहा कि लाख मना करने के बावजूद बराती नहीं माने. इस घटना में करीब 20 हजार रुपये के सामान, नगद व फर्नीचर जल कर राख हो गये. विनीत सिंह से इसकी शिकायत की तो वह जाति सूचक का प्रयोग करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.
आग से हजारों की संपत्ति राख
सासाराम (ग्रामीण): फजलगंज मुहल्ला स्थित होटल शेरशाह के पास उत्तरी किनारे में झोंपड़ीनुमा खान पान की दुकान में बुधवार की रात आग लग जाने से उसमें रखे हजारों के सामान राख हो गये. इस संबंध में दुकानदार श्रीनिवास पासवान ने थाने में एक आवेदन देकर कहा है कि गरगिांव के विनीत कुमार सिंह की बरात […]
सासाराम (ग्रामीण): फजलगंज मुहल्ला स्थित होटल शेरशाह के पास उत्तरी किनारे में झोंपड़ीनुमा खान पान की दुकान में बुधवार की रात आग लग जाने से उसमें रखे हजारों के सामान राख हो गये. इस संबंध में दुकानदार श्रीनिवास पासवान ने थाने में एक आवेदन देकर कहा है कि गरगिांव के विनीत कुमार सिंह की बरात राधेश्याम सिंह के घर आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement