नहरों के पानी से सिर्फ पांच दिन होगी सिंचाई
बाणसागर जलाशय का पानी छोड़ने से इनकार सासाराम (ग्रामीण) : इंद्रपुरी बराज खुद जल संकट से जूझ रहा है. मौसम पर भरोसा नहीं है. वाणसागर जलाशय ने जलापूर्ति से इनकार कर दिया. हालांकि, विभाग ने फिलहाल सोन नहरों में स्टॉक के पानी से जलापूर्ति शुरू की है, जो महज पांच दिनों तक चलेगा. रिहंद ने […]
बाणसागर जलाशय का पानी छोड़ने से इनकार
सासाराम (ग्रामीण) : इंद्रपुरी बराज खुद जल संकट से जूझ रहा है. मौसम पर भरोसा नहीं है. वाणसागर जलाशय ने जलापूर्ति से इनकार कर दिया. हालांकि, विभाग ने फिलहाल सोन नहरों में स्टॉक के पानी से जलापूर्ति शुरू की है, जो महज पांच दिनों तक चलेगा. रिहंद ने मामूली पानी छोड़ा है जो दो दिन बाद बराज पर पहुंचेगा.
पानी पहुंच भी गया तो इससे सिंचाई संभव नहीं है. ऐसी परिस्थिति में किसानों ने अपने बल पर सिंचाई की व्यवस्था करना होगी. इससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. हालांकि, मौसम साथ दिया तो जलापूर्ति बंद नहीं भी हो सकती. जलापूर्ति बंद हुई तो डीजल पर खर्च ज्यादा आयेगा. किसानों को अपनी जेब ढिली करनी पड़ेगी.