केनरा बैंक से साढ़े सात करोड़ की फर्जी निकासी!
बिक्रमगंज : केनरा की सासाराम शाखा के प्रबंधक व बिहार स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अधिकारियों की मिलीभगत से कोलकाता के व्यापारी कौशिक गुप्ता ने 15 मजदूरों के नाम पर ऋण के रूप में साढ़े सात करोड़ रुपये की फर्जी निकासी कर ली है. सभी मजदूर भूमिहीन हैं, लेकिन ऋण भुगतान संबंधी कागजात में इन […]
बिक्रमगंज : केनरा की सासाराम शाखा के प्रबंधक व बिहार स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अधिकारियों की मिलीभगत से कोलकाता के व्यापारी कौशिक गुप्ता ने 15 मजदूरों के नाम पर ऋण के रूप में साढ़े सात करोड़ रुपये की फर्जी निकासी कर ली है.
सभी मजदूर भूमिहीन हैं, लेकिन ऋण भुगतान संबंधी कागजात में इन मजदूरों के 70 से 90 लाख रुपये के अनाज बिहार स्टेट वेयर हाउसिंग के गोदाम में जमा होने की बात कही गयी है. जिस गोदाम में अनाज जमा किये जाने की बात कही गयी है, उसे व्यापारी ने पहले से ही किराये पर ले रखा है. खुलासा काराकाट विधायक राजेश्वर राज ने किया.