18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास से बेराजगारों में उम्मीद

डेहरी ऑन सोन: बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए श्रम संसाधन विभाग के स्थानीय अवर प्रादेशिक नियोजनालय ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के साथ वाचनालय की सुविधा दे रहा है. इससे नियोजनालय के प्रति बेरोजगारों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है. 2013 में निबंधन कराने वाले बेरोजगारों की संख्या 2657 थी जो 2014 में बढ़ कर 5655 […]

डेहरी ऑन सोन: बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए श्रम संसाधन विभाग के स्थानीय अवर प्रादेशिक नियोजनालय ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के साथ वाचनालय की सुविधा दे रहा है. इससे नियोजनालय के प्रति बेरोजगारों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है. 2013 में निबंधन कराने वाले बेरोजगारों की संख्या 2657 थी जो 2014 में बढ़ कर 5655 हो गयी. नियोजनालय के माध्यम से 2013 में केवल नौ बेरोजगारों के नियुक्ति हो सकी थी.

वहीं, 2014 में यह संख्या बढ़ कर 4283 हो गयी. हाल के वर्षो में ऑन लाइन व प्रत्यक्ष निबंधन की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. नियोजनालय में व्यावसायिक सूचना केंद्र की स्थापना कर बेरोजगारों को नियोजन सहायता कर कैरियर के प्रति जागरूक किया जा रहा है. विशेषज्ञों की देखरेख में कौशल विकास के साथ नियुक्ति मिलने से बेरोजगारों का नियोजनालय पर विश्वास बढ़ा है.

क्या है केंद्र की भूमिका: विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कैरियर के बारे में जानकारी दी जाती है. बेरोजगारों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उचित परामर्श भी दिया जाता है. व्यक्तिगत व सामूहिक मार्गदर्शन कर रोजगार के चयन में सहायता प्रदान की जाती है. नियोजन बाजार में किस प्रकार के अवसर उपलब्ध हैं इसकी अद्यतन जानकारी भी युवाओं को दी जाती है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय में विशेष जानकारी के लिए 9199371107 पर कॉल व वेबसाइट एचटीपीपी/रोजगार विच एन आइसी डॉट इन पर लॉग ऑन कर जानकारी मिल जाती है.
नियोजनालय में सीआइसी के तहत एक वाचनालय की स्थापना की गयी है. मनोरंजन के साथ रोजगार की भी आशा में बेरोजगार यहां आते हैं.
निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें