बिहार: खनन माफियाओं ने पुलिस बल पर किया पथराव, 10 पुलिसकर्मी घायल

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में गोपी बिगहा गांव में खनन विरोधी अभियान पर गए पुलिस दल पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए कथित पथराव में शुक्रवार को करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांदे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना उस वक्त की है जब एक पुलिस दल खनन विरोधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:47 PM

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में गोपी बिगहा गांव में खनन विरोधी अभियान पर गए पुलिस दल पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए कथित पथराव में शुक्रवार को करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांदे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना उस वक्त की है जब एक पुलिस दल खनन विरोधी अभियान के तहत वहां गया था.

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के पथराव में सासाराम पुलिस थाने के प्रभारी कृष्ण प्रसाद सहित दस पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. शिवदीप ने बताया कि खनन माफिया ने उनके खिलाफ अभियान रोकने के लिये बच्चों और महिलाओं को क्रशर मशीन के सामने डालने की धमकी भी दी. लांदे ने बताया कि पुलिस ने ऐसी 42 मशीनों को नष्ट कर चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. अधिकारी ने कहा कि खनन विरोधी अभियान भविष्य में भी चलते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version