सेविका बहाली में कई के प्रमाणपत्र पाये गये फर्जी
राजपुर (रोहतास): आंगनबाड़ी सेविका बहाली के लिए जमा हुए आवेदन के बाद तैयार की गयी मेधा सूची में एक नंबर पर रहने वाली ज्यादातर उम्मीदवार के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं. 2013 में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के लिए राजपुर प्रखंड के कुंझी, मगरवलिया, नचनिया व देवसरनाटोला सहित गांव से आवेदन आये थे. चयन […]
राजपुर (रोहतास): आंगनबाड़ी सेविका बहाली के लिए जमा हुए आवेदन के बाद तैयार की गयी मेधा सूची में एक नंबर पर रहने वाली ज्यादातर उम्मीदवार के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं.
2013 में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के लिए राजपुर प्रखंड के कुंझी, मगरवलिया, नचनिया व देवसरनाटोला सहित गांव से आवेदन आये थे.
चयन के पूर्व सभी आवेदनों में संलग्न प्रमाण पत्रों की जांच के लिए सीडीपीओ कार्यालय ने बोर्ड को भेजा था. सीडीपीओ अंजु कुमारी ने बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के समाप्त होने के बाद दूसरे स्थान पर रहे आवेदक का चयन किया जायेगा.