इन समस्याओं को नीतीश कुमार की सरकार पूरी नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने कहा कि किसानों से धान तो खरीद लिया गया, लेकिन रुपये आज तक नहीं दिये गये हैं. बिहार सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं पर अगर सरकार विचार नहीं करती है तो 15 जुलाई को आंदोलन किया जायेगा. बैठक में शिवसागर व करगहर प्रखंड के कई पंचायतों प्रतिनिधि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
‘समस्याओं पर विचार नहीं, तो होगा आंदोलन’
शिवसागर (रोहतास). प्रखंड मुख्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष आलोक पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन राजेंद्र पासवान ने किया. इसमें करगहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व लोक जनशक्ति पार्टी के नेता शिवशंकर कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी व सड़क जैसी मुख्य समस्याएं है. इन समस्याओं […]
शिवसागर (रोहतास). प्रखंड मुख्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष आलोक पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन राजेंद्र पासवान ने किया. इसमें करगहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व लोक जनशक्ति पार्टी के नेता शिवशंकर कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी व सड़क जैसी मुख्य समस्याएं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement