कई जगह टूटी फोरलेन की रेलिंग, हादसे का डर

डेहरी ऑन सोन (सदर): शहर के बीच से गुजरने वाले दिल्ली-हावड़ा राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो (फोरलेन) सड़क किनारे सुरक्षा के लिए लगायी गयी लोहे की रेलिंग कई जगह टूट गयी हैं. इसके कारण एनएच दो से गुजरने वाले ट्रक, बस चालकों, दो पहिया, चार पहिया या पैदल जाने चलने लोगों को भय बना रहता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 9:42 AM
डेहरी ऑन सोन (सदर): शहर के बीच से गुजरने वाले दिल्ली-हावड़ा राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो (फोरलेन) सड़क किनारे सुरक्षा के लिए लगायी गयी लोहे की रेलिंग कई जगह टूट गयी हैं. इसके कारण एनएच दो से गुजरने वाले ट्रक, बस चालकों, दो पहिया, चार पहिया या पैदल जाने चलने लोगों को भय बना रहता है.

रेलिंग टूटने से सबसे ज्यादा रात के समय गुजरने वाले चालकों को परेशानी होती है. कई बार गाड़ियां अनियंत्रित हो कर नीचे चली आती हैं. इसके कारण कई बड़ी दुर्घटना होते बच गयी है. सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानी होती है, जिनको फोर लेन के लिंक पर आते-जाते हैं या फिर लिंक रोड के किनारे घर हैं. फोरलेन पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेलिंग लगायी गयी है. लेकिन, टूटी रेलिंग पर फोरलेन के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है. शायद, अधिकारी भी किसी हादसे के इंतजार में हैं.

इन जगहों पर टूटी हुई है रेलिंग
शहर से गुजरने वाले फोर लेन की सुरक्षा रेलिंग उत्तरी किनारे पाली पुल के समीप, सोन पुल से पहले उत्तरी टर्निग के पास, न्यू डिलियां एससी/एसटी थाना व नगर पर्षद बस स्टैंड के पास टूटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version