नेतृत्व क्षमता के विकास पर कार्यक्रम

करगहर (रोहतास): युवा नेतृत्व क्षमता के विकास करने हेतु मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में करगहर हाइस्कूल के प्रांगण में परोड़ युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलित कर समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने किया. कार्यक्रम में स्वच्छ भरत अभियान, निर्मल भारत अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:51 AM
करगहर (रोहतास): युवा नेतृत्व क्षमता के विकास करने हेतु मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में करगहर हाइस्कूल के प्रांगण में परोड़ युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसका उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलित कर समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने किया. कार्यक्रम में स्वच्छ भरत अभियान, निर्मल भारत अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार कल्याण, स्वच्छता एवं सफाई वाल विवाह, भ्रुण हत्या, बेटी बचाव, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, आदर्श सांसद ग्राम योजना, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता पर बहस व परिचर्चा तथा स्थानीय स्तर पर योजना तैयार कर उसका निष्पादन से संबंधित बातों की जानकारी तथा प्रशिक्षकों द्वारा योग शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा संचालन बच्च सिंह ने किया. कार्यक्रम में करगहर, कोचस, दिनारा प्रखंड के दर्जनों युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के तौर पर सुनील कुमार तिवारी, रमेश चंद सिन्हा, मनोज कुमार पटेल, योग शिक्षक नवल किशोर सिंह व दीपक रंजन वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version