रामपुर के आयुष डॉक्टर की संविदा होगी समाप्त

भभुआ (सदर): राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य स्तर पर गठित धावा दल ने सोमवार की रात 10 बजे रामपुर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. धावा दल के निरीक्षण में अधिकारियों की काम करने की शैली एक बार पुन: बद से बदतर स्थिति में नजर आयी. धावा दल द्वारा रात्रि कालीन समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:51 AM
भभुआ (सदर): राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य स्तर पर गठित धावा दल ने सोमवार की रात 10 बजे रामपुर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. धावा दल के निरीक्षण में अधिकारियों की काम करने की शैली एक बार पुन: बद से बदतर स्थिति में नजर आयी.

धावा दल द्वारा रात्रि कालीन समय में स्वास्थ्य सेवाओं के मानक के अनुरूप कार्य की जांच के क्रम में सोमवार की रात धावा दल में शामिल सिविल सजर्न डॉ कृष्ण बल्लभ सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने रामपुर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जब सीएस व डीपीएम रामपुर पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक डॉ सरयू प्रसाद गायब पाये गये.

गौरतलब है कि 20 दिन पूर्व भी जब सीएस औचक जांच के क्रम में रामपुर पीएचसी पहुंचे थे तो उस वक्त भी उक्त आयुष चिकित्सक गायब पाये गये थे. आयुष चिकित्सक ड्यूटी से गायब थे. परंतु, उनकी हाजिरी मंगलवार तक बनी हुई थी. सीएस ने हाजिरी रजिस्टर मंगा कर जांच की तो प्रधान लिपिक व एएनएम संध्या कुमारी का हस्ताक्षर बनी हुई थी. जबकि, डॉ भगवान चौबे का भी पिछले तीन दिन की हाजिरी रजिस्टर में दर्ज नहीं थी. सीएस व डीपीएम के औचक निरीक्षण के दौरान एएनएम शेफाली, सरोज, 102 एंबुलेंस के इएमटी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान एक बार पुन: रामपुर पीएचसी की कार्यशैली से सिविल सजर्न काफी क्षुब्ध दिखे और उनके निर्देश पर उपस्थिति पंजी को जब्त कर उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए भभुआ मुख्यालय लाया गया. इस संबंध में सिविल सजर्न ने बताया कि संविदा पर कार्य कर रहे और लगातार अपने कार्य क्षेत्र से गायब आयुष चिकित्सक डॉ सरयू प्रसाद की संविदा समाप्ति की अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version