समस्याओं पर विचार नहीं तो होगा आंदोलन
सासाराम (रोहतास). बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका संघ (गोप गुट) की जिला शाखा इकाई ने स्थानीय शिवघाट मंदिर में एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष रेणु कुंवर ने की. बैठक में कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने कहा कि सेविका व सहायिकाओं को कई तरह के समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि समस्याओं के […]
सासाराम (रोहतास). बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका संघ (गोप गुट) की जिला शाखा इकाई ने स्थानीय शिवघाट मंदिर में एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष रेणु कुंवर ने की. बैठक में कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने कहा कि सेविका व सहायिकाओं को कई तरह के समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि समस्याओं के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की जायेगी. अगर, समस्याएं सुलझी तो ठीक, नहीं तो अगले माह से आंदोलन किया जायेगा.
नेताओं ने कहा कि सर्वे के लिए कार्यालय से सर्वे प्रपत्र व टीए की व्यवस्था नहीं की जाती है तो आंदोलन किया जायेगा. नेताओं ने कहा कि पोषाहार निकासी के लिए शिक्षक न रख कर लाभान्वितों को अध्यक्ष बनाया जाये. इसके अलावा सामाजिक अंकेक्षण के लिए कोर्स की व्यवस्था किये जाने, कन्या सुरक्षा योजना फंड के प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने व केंद्र भवन का निर्माण आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में सीता कुमारी, मीरा कुमारी, बेबी देवी, इंदु देवी, रुक्मिणी देवी, ममता देवी, आशा देवी व देवंती देवी आदि मौजूद थी.