Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ 15 दिवसीय ऑपरेशन शुरू
सासाराम (ग्रामीण): रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में विगत एक पखवारे से बढ़ी नक्सली गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने 15 दिवसीय ऑपरेशन की शुरुआत की है. इस मामले में एसपी (अभियान) मो सुहैल ने बताया कि ऑपरेशन में एसटीएफ समेत चार कंपनियों को लगाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, एक कंपनी नौहट्टा, दूसरी […]
सासाराम (ग्रामीण): रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में विगत एक पखवारे से बढ़ी नक्सली गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने 15 दिवसीय ऑपरेशन की शुरुआत की है. इस मामले में एसपी (अभियान) मो सुहैल ने बताया कि ऑपरेशन में एसटीएफ समेत चार कंपनियों को लगाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, एक कंपनी नौहट्टा, दूसरी कंपनी बड्डी, तीसरी कंपनी रोहतास व चौथी कंपनी तिउरा मार्ग से कैमूर पहाड़ी पर चढ़ाये गये हैं. एसपी (अभियान) मो सुहैल ने कहा कि नक्सली गतिविधियों के बढ़ने के संकेत मिले हैं. इस कारण पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है व उग्रवादियों की मांद में सेंधमारी शुरू कर दी है. हालांकि, तीन दिनों से जारी अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
गौरतलब है कि तिलोखर पंचायत के मुखिया व एक डीलर के खिलाफ नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाया गया था. डबुआं मोड़ सहित कई स्थानों पर नक्सलियों के दस्ता भी खुलेआम घूमते हुए नजर आये थे. नक्सलियों की चहलकदमी के कारण इलाके में दहशत का माहौल है. पूर्व में नक्सलियों की टोह में कैमूर पहाड़ी पर चढ़े पुलिस को एक सफलता भी मिल चुकी है, जिससे पुलिस का मनोबल बढ़ा है. बता दें कि करीब एक पखवारे से कैमूर पहाड़ी पर नक्सली अपना पांव जमाये हुए हैं तथा कैमूर के पहाड़ी क्षेत्र में संगठन का विस्तार के जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement