22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन की मांग

सासाराम (ग्रामीण): समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए के सभागार में उपविकास आयुक्त हाशिम खां ने विकास समन्वयक समिति की एक बैठक की. डीडीसी ने अनुपस्थित जिला पशुपालन पदाधिकारी व दो अभियंताओं से स्पष्टीकरण की भी मांग की. वहीं, कैमूर पहाड़ी के तीन प्रखंडों चेनारी, नौहट्टा व रोहतास के बीडीओ से समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन देने को […]

सासाराम (ग्रामीण): समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए के सभागार में उपविकास आयुक्त हाशिम खां ने विकास समन्वयक समिति की एक बैठक की. डीडीसी ने अनुपस्थित जिला पशुपालन पदाधिकारी व दो अभियंताओं से स्पष्टीकरण की भी मांग की. वहीं, कैमूर पहाड़ी के तीन प्रखंडों चेनारी, नौहट्टा व रोहतास के बीडीओ से समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा.

जिला उद्योग केंद्र द्वारा स्वीकृत किये गये कर्ज के लिए आवेदन पत्र पर बैंकों द्वारा विचार नहीं किये जाने पर बैंकों को चिह्न्ति भी करने का निर्देश दिया. इंदिरा आवास, पेंशन योजना, बीआरजीएफ, कृषि, जन शिकायत,आरटीआइ, सांख्यिकी, पंचायत सरकार भवन व वृद्धा पेंशन सहित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी व अधिकारियों को डीडीसी ने आवश्यक निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि सरकार के मानक व निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को संपादित कराये, अन्यथा अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रायोजित योजनाओं में कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी.

जबकि, पत्र का बीमा योजना के आवेदन प्राप्ति की तिथि 30 जून तक विस्तारित भी की गयी है. उन्होंने डीपीआरओ को शीघ्र कार्य संपन्न कराने का आदेश दिया है. बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी देववरत मिश्र, डीपीआरओ सुरेंद्र पांडेय व एसडीओ सहित सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें