22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण कानून जनविरोधी : राजभर

सासाराम (ग्रामीण): केंद्र का भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान व जनविरोधी है. राज्य में भी जनविरोधी नीतियों के तहत अधिकतर कार्य किये जा रहे हैं, जिससे स्थिति चरमरा गयी है. उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा समाहरणालय के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश के […]

सासाराम (ग्रामीण): केंद्र का भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान व जनविरोधी है. राज्य में भी जनविरोधी नीतियों के तहत अधिकतर कार्य किये जा रहे हैं, जिससे स्थिति चरमरा गयी है.

उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा समाहरणालय के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने कही. उन्होंने कहा कि देश व राज्य दोनों विकट परिस्थिति से गुजर रहा है. इसका खमियाजा सरकारों को भुगतना पड़ेगा.

श्री राजभर ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में बसपा प्रत्याशी को ही वोट दें. बसपा के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी प्रसाद ने की, जबकि मंच का संचालन महासचिव शिव शंकर मंजुल ने किया. कार्यक्रम में बसपा के प्रत्याशी दिनेश्वर यादव, शमीम अहमद, जवाहर सिंह यादव, रवींद्र राम, राजेंद्र सिंह, रामा प्रसाद सिंह, आरके सिन्हा, जोखन राम, जोखन रवि, उपेंद्र चौधरी, जगनारायण राय व हरि सिंह चंदेल सहित कई कई लोगों ने भाग लिये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें