पशुपालन विभाग के कर्मचारी के घर चोरों का धावा, लाखों की संपत्ति चोरी

सासाराम(ग्रमीण): मॉडल थाना क्षेत्र के गौरक्षणी स्थित संतोषी मां पथ की गली नंबर-11जी में शनिवार की रात गोरख तिवारी के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपयों की संपत्ति चुरा ली. थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि गोरख तिवारी पशुपालन विभाग के कर्मचारी है और इमामगंज (गया) में कार्यरत हैं. यहां उनके बेटा-पतोहू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:46 AM
सासाराम(ग्रमीण): मॉडल थाना क्षेत्र के गौरक्षणी स्थित संतोषी मां पथ की गली नंबर-11जी में शनिवार की रात गोरख तिवारी के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपयों की संपत्ति चुरा ली. थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि गोरख तिवारी पशुपालन विभाग के कर्मचारी है और इमामगंज (गया) में कार्यरत हैं. यहां उनके बेटा-पतोहू रहते हैं.

शनिवार को गोरख तिवारी यहां आये थे और अपने बेटे बजरंगी के साथ पैतृक गांव पिपरा (करगहर) गये थे, जबकि उनकी पतोहू अपने पिता के दशकर्म में गयी थी. इस बीच मौका पाकर चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर छह लाख रुपये के आभूषण व 1 लाख 40 हजार रुपये, गैस सिलिंडर व कपड़े सहित अन्य समान चुरा लिये. चोरी से पहले अपराधियों ने पड़ोस के लगभग आधा दर्जन घरों को बाहर से बंद कर दिया था. घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

गोरख तिवारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version