खाते से गायब हुए 1.40 लाख रुपये
सासाराम (ग्रामीण) : एसबीआइ, दिनारा के मैनेजर पर जालसाजी करने का आरोप लगा है. चितांव निवासी अशोक कुमार पाठक ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंच न्याय दिलाने की गुहार लगायी. खाताधारक अशोक ने बताया कि 10 जून को दिनारा की एसबीआइ शाखा में खाता नंबर-32591416382 में एक लाख तीन हजार रुपये जमा […]
सासाराम (ग्रामीण) : एसबीआइ, दिनारा के मैनेजर पर जालसाजी करने का आरोप लगा है. चितांव निवासी अशोक कुमार पाठक ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंच न्याय दिलाने की गुहार लगायी. खाताधारक अशोक ने बताया कि 10 जून को दिनारा की एसबीआइ शाखा में खाता नंबर-32591416382 में एक लाख तीन हजार रुपये जमा किया.
इसकी जमावर्ती रसीद भी मुङो दी गयी, लेकिन इसके छह दिन बाद खाता में बैलेंस जांच किया तो पता चला कि उसमें केवल 10 हजार रुपये ही है. मैनेजर से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि लिंक खराब होने से पैसा नहीं डाला गया.
उन्होंने मुझ से कहा कि आप रसीद पर हस्ताक्षर कर दीजिए कि मैंने पूरा पैसा पाया. फिर आपका पैसा डाल दिया जायेगा. मेरे मना करने के बावजूद समझा कर हस्ताक्षर करवा लिया गया. तीन माह से अधिक होने के बाद भी आजतक पैसा नहीं डाला गया.
क्या कहते हैं बैंक मैनेजर
एसबीआइ की दिनारा शाखा के बैंक मैनेजर ब्रह्मश्वर पांडेय ने बताया कि खाता धारक द्वारा पैसा जमा किया गया, लेकिन इंट्री करने से पूर्व ही उसने पैसा वापस ले लिया. इसे देखते हुए जमा वर्ती रसीद पर खाता धारक का हस्ताक्षर करवाया गया. इसमें बैंक पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.