लचर व्यवस्था से बढ़ी मनमानी

सासाराम (कार्यालय) : आम तौर पर सरकारी विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर नियमों के पालन कराने की जिम्मेवारी व जवाबदेही होती है. लेकिन, जब विभागीय अधिकारी खुद ही गलत करें, तो फिर किससे अपेक्षा की जाये कि वह नियमानुकूल काम करने के साथ नियमों का पालन कराने के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 4:30 AM

सासाराम (कार्यालय) : आम तौर पर सरकारी विभागों में अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर नियमों के पालन कराने की जिम्मेवारी जवाबदेही होती है.

लेकिन, जब विभागीय अधिकारी खुद ही गलत करें, तो फिर किससे अपेक्षा की जाये कि वह नियमानुकूल काम करने के साथ नियमों का पालन कराने के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करेंगे. परिवहन विभाग जिले का एक महत्वपूर्ण महकमा है. राजस्व वसूली के लिहाज से भी और शहर की व्यवस्था ढंग से चलाने में भी. लेकिन, रोहतास जिले का परिवहन विभाग शायद अभी सरकारी नियमों का पालन करता है. नहीं तो क्या कारण हैं कि शहर में बेरोकटोक ओवरलोडेड गाड़ियां चलती हैं.

Next Article

Exit mobile version