चिकित्सकों ने बताया कि अब उसकी स्थिति सामान्य है. जानकारी के मुताबिक, खाना बनाने के समय पाइप में लिकेज होने के कारण गैस का रिसाव होने लगा व देखते-देखते ही आग की लपट गैस सिलिंडर तक पहुंच गयी. बाद में सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. घटना को लेकर मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. लोग आग बुझाने के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि स्थिति सामान्य है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
गैस सिलिंडर फटने से घर में लगी आग
सासाराम (ग्रामीण): शहर के जगदेव नगर के वार्ड 35 में सोमवार की देर रात कृष्णा चौधरी के घर में गैस सिलिंडर फटने के कारण हजारों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कृष्णा चौधरी की 18 वर्षीय बेटी गुड़िया बेहोश हो गयी. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल […]
सासाराम (ग्रामीण): शहर के जगदेव नगर के वार्ड 35 में सोमवार की देर रात कृष्णा चौधरी के घर में गैस सिलिंडर फटने के कारण हजारों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कृष्णा चौधरी की 18 वर्षीय बेटी गुड़िया बेहोश हो गयी. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल के आइसीयू में भरती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement