शव वाहन व 1099 एंबुलेंस सेवा बंद

सासाराम (ग्रामीण): राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा 1099 व शव वाहन रुपये का भुगतान नहीं किये जाने के कारण पांच माह से बंद है. इससे मरीजों व उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों की मानें तो राज्य स्वास्थ्य समिति का सामान्य फाउंडेशन उक्त एंबुलेंस व शव वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 10:08 AM

सासाराम (ग्रामीण): राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा 1099 व शव वाहन रुपये का भुगतान नहीं किये जाने के कारण पांच माह से बंद है. इससे मरीजों व उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों की मानें तो राज्य स्वास्थ्य समिति का सामान्य फाउंडेशन उक्त एंबुलेंस व शव वाहन का परिचालन करा रहा था. स्वास्थ्य विभाग पर एंबुलेंस का लगभग सात लाख रुपये बकाया है. आधुनिक सुविधा से लेस इस एंबुलेंस का उपयोग आपात स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए किया जाता था. इसमें ऑपरेशन थियेटर से लेकर कई आधुनिक मशीनें भी लगायी गयी हैं. लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही व उसके भुगतान के अभाव में उक्त सेवाएं लगभग दम तोड़ चुकी है.

क्या थी व्यवस्था: उक्त एंबुलेंस में वेंटिलेटर, इंफ्यूजन पंप व ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है, जो गंभीर मरीजों की जान बचाने में कारगर साबित होती है. लेकिन, मरीजों की अनदेखी करते हुए विभागीय लापरवाही से व्यवस्थाएं दम तोड़ने लगी है. इसके लिए विभाग ने कोई पहल नहीं की है.

लापरवाही मुख्य कारण : अधिकारी यदि समयानुसार इन वाहनों के संचालकों को भुगतान कर दिया होता या इसके लिए विशेष आवंटन प्राप्त हो गये होते तो एंबुलेंस व शव वाहन की सेवा प्रभावित नहीं होती. संबंधित अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि कई गंभीर लोगों की जान जा रही है. इस पर किसी का ध्यान नहीं है.

सदर अस्पताल में जंग खा रहा वाहन वाहन भले ही खड़े हैं, लेकिन उनके सारे संसाधनों को जंग खा रहे हैं. सदर अस्पताल के परिसर में पांच महीनों से खड़े इन वाहनों की देखरेख नहीं होने के कारण इसमें जंग लग गये हैं. इन वाहनों के रखरखाव के लिए विभाग द्वारा न तो शेड बनाया गया है और न ही कोई विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके कारण ये वाहन जजर्र होते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version