सोनारी पट्टी में आपसी विवाद में चलीं गोलियां
सासाराम (ग्रामीण): ेनगर थाना क्षेत्र के सोनारी पट्टी मुहल्ले में गुरुवार को गैस एजेंसी की पार्टनशिप को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में दर्जनों गोलियां चली. हालांकि, उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. थानाध्यक्ष पवन कुमार के मुताबिक, सोनारी पट्टी मुहल्ले के मनोज प्रसाद, शहीद चंद्रभूषण, एचपी गैस […]
सासाराम (ग्रामीण): ेनगर थाना क्षेत्र के सोनारी पट्टी मुहल्ले में गुरुवार को गैस एजेंसी की पार्टनशिप को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में दर्जनों गोलियां चली. हालांकि, उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
थानाध्यक्ष पवन कुमार के मुताबिक, सोनारी पट्टी मुहल्ले के मनोज प्रसाद, शहीद चंद्रभूषण, एचपी गैस एजेंसी के मालिक अमृता पांडेय के बीच हिसाब-किताब को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर मनोज प्रसाद ने पूर्व में एचपी गैस एजेंसी के जोनल कार्यालय में एजेंसी होल्डर की योग्यता पर भी सवाल उठाया था व कई अन्य खामियां बतायी थीं. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलने लगी. इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी में अमृता पांडेय ने मनोज प्रसाद पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. वहीं, मनोज प्रसाद ने भी अमृत पांडेय पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. इस माले में दोनों पर पांच-पांच लोगों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी होगी.