विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि नीतीश के शासन काल में अपराध का ग्राफ बढ़ चुका है. वह अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रहे है. मौके पर प्रदेश महासचिव राजीव रंजन टुटुल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, गिरेंद्र सिंह सिकरवार, अनिल सिंह, निर्मल पाठक व सुरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद थे.
नीतीश की दोहरी नीति को जान चुके हैं लोग : रालोसपा
सासाराम (सदर). नीतीश कुमार व अनंत सिंह की दोहरे नीति को जनता जान चुकी है. अनंत सिंह को जेल भेज कर नीतीश कुमार सुशासन की बात कह रहे है. वहीं, अनंत सिंह जैसे कई आपराधिक प्रवृत्ति वाले विधायक नीतीश सरकार में है. ये बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता […]
सासाराम (सदर). नीतीश कुमार व अनंत सिंह की दोहरे नीति को जनता जान चुकी है. अनंत सिंह को जेल भेज कर नीतीश कुमार सुशासन की बात कह रहे है. वहीं, अनंत सिंह जैसे कई आपराधिक प्रवृत्ति वाले विधायक नीतीश सरकार में है. ये बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में रोहतास-कैमूर विधान परिषद के एनडीए उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए पार्टी पूरी तहर तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement