बेहोशी की हालत में मिला छात्र
सासाराम (नगर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन से शनिवार की देर घर से गायब छात्र अंकित पांडेय बेहोशी की हालत में मिला, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के बाद घर लाया गया. जानकारी के अनुसार, शहर के पंजाबी मुहल्ला (हनुमंत लॉज) निवासी मंगला कुमार पांडेय का 10 वर्षीय बेटा अंकित पांडेय […]
सासाराम (नगर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन से शनिवार की देर घर से गायब छात्र अंकित पांडेय बेहोशी की हालत में मिला, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के बाद घर लाया गया.
जानकारी के अनुसार, शहर के पंजाबी मुहल्ला (हनुमंत लॉज) निवासी मंगला कुमार पांडेय का 10 वर्षीय बेटा अंकित पांडेय शनिवार की दोपहर बाद तकिया मुहल्ला स्थित मनीष तिवारी के कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने गया था, जो देर शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद उसकी तलाश की गयी.
अंकित के पिता ने बताया कि बेटे के गायब होने की सूचना स्थानीय थाने में दी गयी. इसके बाद रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बेहोशी की हालत में पाया गया. अंकित की मानें तो ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान तकिया रेलवे गुमटी के पास बाइक सवार कुछ लोगों ने उसके नाक पर रूमाल फेंका.
इसके बाद वह नशे की अर्धबेहोश हो गया, उसे पता नहीं चला कि वह कहां गया और किस हालत में. छात्र के अनुसार, उसके साथ दो और उसके साथी थे जो गायब रहे. जो सकुशल वापस घर आ गये. अंकित डीएवी स्कूल के दसवीं का छात्र है जो अगले साल परीक्षा देने वाला है. गौरतलब है कि गुरुवार को भी शहर के तकिया मुहल्ला के रहने वाला राहुल नामक छात्र ट्यूशन पढ़ने के दौरान हीं तकिया रेलवे गुमटी से गायब हुआ था जो शनिवार को वापस घर आया था.
राहुल का साइकिल व किताब तकिया रेलवे गुमटी के पास मिलने के बाद घरवालों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी विकास वर्मन ने कहा कि पढ़ने के दरम्यान छात्रों को अचानक गायब होने की घटना एक गंभीर मामला है.