‘नहीं बरतें लापरवाही’

सासाराम (ग्रामीण) : स्थानीय डीआरडीए के सभागार में रविवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सह जिला प्रभारी सचिव अमृत लाल मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रभारी सचिव ने योजनाओं को समय पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. वहीं, बीआरजीएफ का रिपोर्ट कार्ड नहीं लाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 2:24 AM

सासाराम (ग्रामीण) : स्थानीय डीआरडीए के सभागार में रविवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सह जिला प्रभारी सचिव अमृत लाल मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रभारी सचिव ने योजनाओं को समय पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. वहीं, बीआरजीएफ का रिपोर्ट कार्ड नहीं लाने पर बीडीओ को फटकार भी लगायी.

इस संबंध में विशेष कार्य पदाधिकारी जियाउर्रहमान ने बताया कि बैठक के दौरान सभी विभागों की समीक्षा हुई. इसमें शिक्षा,स्वास्थ्य, मनरेगा, इंदिरा आवास पर विशेष चर्चा की गयी. बीआरजीएफ 13 वें वित्त के तहत सभी योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया.

हर हाल में करायें पौधारोपण

प्रभारी सचिव ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कम पौधारोपण हुआ है. ओएसडी ने कहा कि समीक्षा में पीओ द्वारा कम पौधारोपण कराने की बात सामने आयी, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में इसे बढ़ाया जाये. दो अक्तूबर को होने वाली मनरेगा ग्रामसभा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पौधारोपण की योजनाओं को चयनित किया जायेगा.

पौध उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अन्य जगहों से मंगाया जाये. किसी भी हाल में पौधारोपण होना चाहिए. इंदिरा आवास की एमआइएस इंट्री का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. सूत्रों की मानें तो प्रभारी सचिव ने बीआरजीएफ की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. बैठक में डीएम संदीप कुमार, डीडीसी, रामचंद्र डू, ओएसडी, डीइओ नयन रंजन वर्मा, सीएस रामजी सिंह, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सभी बीडीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version