उन्नत तकनीक से बढ़ायें पैदावार
सासाराम (ग्रामीण) : डीआरडीए सभागार में मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में कृषक वैज्ञानिकों का वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वार्तालाप में प्रत्येक प्रखंड के तीन–तीन प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आत्मा निदेशक डॉ […]
सासाराम (ग्रामीण) : डीआरडीए सभागार में मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में कृषक वैज्ञानिकों का वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वार्तालाप में प्रत्येक प्रखंड के तीन–तीन प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान आत्मा निदेशक डॉ कृष्ण कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मा द्वारा वर्ष, 2013-14 में खरीफ व रबी फसल के लिए जिला स्तर पर दो कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप का आयोजन होना है.
कार्यक्रम में किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी देते हुए पैदावार बढ़ाने के टिप्स दिये गये. कार्यक्रम में मौजूद वैज्ञानिक डॉ राकेश कुमार प्रसाद, डॉ विवेक कुमार जायसवाल, डॉ पवन कुमार ने कृषकों के समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के उपाये बताये. आत्मा निदेशक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से किसानों को उन्नत खेती में काफी सहायता मिलेगी. वैज्ञानिकों से मिलने के लिए उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिला है, जहां आ कर वह अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान किसानों को फसलों में लगने वाले रोगों, उन्नत खेती, पैदावार बढ़ाने सहित अन्य जानकारियां दी गयी.