6611 अभ्यर्थियों ने दी टीइटी परीक्षा
सासाराम(नगर) : उर्दू विषय के लिए टीइटी की विशेष परीक्षा मंगलवार को जिला मुख्यालय के छह केंद्रों पर शांति पूर्वक संपन्न हो गयी. इसमें 6611 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. डीइओ नयन रंजन वर्मा ने बताया कि विभिन्न कारणों से 302 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सके. शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी […]
सासाराम(नगर) : उर्दू विषय के लिए टीइटी की विशेष परीक्षा मंगलवार को जिला मुख्यालय के छह केंद्रों पर शांति पूर्वक संपन्न हो गयी. इसमें 6611 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. डीइओ नयन रंजन वर्मा ने बताया कि विभिन्न कारणों से 302 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सके.
शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों की मौजूदगी में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. शेरशाह इंटर स्तरीय विद्यालय, श्रीशंकर इंटर स्तरीय विद्यालय, तकिया, रामारानी बालिका हाई स्कूल, शिवानंद जी तीर्थ कॉलेज, शेरशाह कॉलेज व शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों पर टीइटी की परीक्षा आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि परीक्षा दो पाली में लगी गयी.