267 छात्रों को पढ़ा रहे आठ शिक्षक

मोहनिया (सदर): स्थानीय शारदा ब्रजराज प्लस टू स्कूल में वर्ष 2014 से इंटरमीडिएट की कक्षाएं चल रही हैं. लेकिन, शिक्षकों की घोर कमी के कारण इंटरमीडिएट कक्षा में पढ़नेवाले बच्चों का भविष्य अधर में है. अभी यहां इंटरमीडिएट में कुल 267 विद्यार्थियों का एडमिशन है, जो वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे. सभी विद्यार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:46 AM

मोहनिया (सदर): स्थानीय शारदा ब्रजराज प्लस टू स्कूल में वर्ष 2014 से इंटरमीडिएट की कक्षाएं चल रही हैं. लेकिन, शिक्षकों की घोर कमी के कारण इंटरमीडिएट कक्षा में पढ़नेवाले बच्चों का भविष्य अधर में है. अभी यहां इंटरमीडिएट में कुल 267 विद्यार्थियों का एडमिशन है, जो वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे. सभी विद्यार्थी महज सात कमरों में पढ़ते हैं. आर्ट्स में 120, साइंस में 119 एवं कॉमर्स में 28 छात्र नामांकित हैं.

यहां साइंस एवं आर्ट्स के लिए शिक्षकों की स्वीकृत पद 16 है. जबकि, आर्ट्स एवं कॉमर्स में छह एवं साइंस के दो शिक्षक ही कार्यरत हैं. यहां आर्ट्स एवं कॉमर्स के छात्रों से शुल्क 810 रुपये प्रति छात्र एवं साइंस के छात्रों से 1090 रुपये प्रति छात्र लिया जाता है. जबकि, एससी-एसटी छात्रों को आर्ट्स एवं साइंस दोनों को डेवलपमेंट का 160 रुपये नहीं देना होता है.

15 से 30 जुलाई तक 11वीं में होगा नामांकन : हाइस्कूल का अंक पत्र आते ही आगामी 15 जुलाई से 30 जुलाई तक इंटरमीडिएट मेंआर्ट्स की 120, कॉमर्स की 120 एवं साइंस की 120 सीटों यानी कुल 360 सीटों पर नामांकन शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version