मुहल्लों में हो रहा जलजमाव

सासाराम (सदर): शहर में बड़े नाले नहीं बनने से मुहल्लों में जलजमाव हो रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. एक तरफ जहां सरकार शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कई योजनाएं बना रही है, वहीं नालियों के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शहर में गलियों का पक्कीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:46 AM
सासाराम (सदर): शहर में बड़े नाले नहीं बनने से मुहल्लों में जलजमाव हो रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. एक तरफ जहां सरकार शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कई योजनाएं बना रही है, वहीं नालियों के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शहर में गलियों का पक्कीकरण तो किया जा रहा है, लेकिन पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. पानी मुहल्लों के आसपास मुहल्लों के आसपास ही जमा हो जाता है.
तो दूर होगी पानी की निकासी की समस्या: शहर में बड़े नाला नहीं बनने से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है. पुराने जीटी रोड के दोनों किनारे बेदा से लेकर आरपी एलौन नगर, डीएम कॉलोनी व फजलगंज होते हुए काली स्थान एवं धर्मशाला, बौलिया, न्यू एरिया होते हुए एसपी जैन कॉलेज गेट तक और गौरक्षणी में आरा रेलवे पुल से लालगंज नहर तक पानी निकासी के लिए बड़े नाले की जरूरत है. तभी जाकर सासाराम शहर के पानी की निकासी की समस्या दूर होगी.
जलजमाव से संक्रामक बीमारी की आशंका: शहर में निकासी नहीं होने से हो रहे जलजमाव से दरुगध आने लगती है. इससे संक्रामक सहित अन्य बीमारियों की आशंका बनी रहती है.
बड़े नाले के लिए रुपये नहीं
शहर के अधिकतर मुहल्लों की नालियों का निर्माण हो चुका है. बड़े नाले के निर्माण के लिए अभी किसी प्रकार की राशि नहीं मिली है. लेकिन, बड़े नाले बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.
राजीव रंजन प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सासाराम
पानी निकासी की समस्या वाले मुहल्ले
वैसे तो पूरी शहर में पानी निकासी की समस्या है. लेकिन, शहर के गीताघाट कॉलोनी, आरपी एलौन नगर, शिवा कॉलोनी, वार्ड नंबर ग्यारह, फजलगंज, नगर कॉलोनी, न्यू एरिया, करन सराय, चौक बाजार, शेरगंज, गौरक्षणी व तकिया सहित अन्य ऐसे कई मुहल्ले हैं, जिनमें पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version