मोदी-छेदी के पोस्टर से अटकलें तेज
सासाराम (कार्यालय) : भाजपा की ओर से मोदी का नाम प्रधानमंत्री के रूप में आने के बाद से ही लोकसभा चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. सासाराम में भी चुनावों की आहट को देखते हुए विभिन्न दलों से उम्मीदवारी अभी से ही शुरू हो गयी है. कुछ दिन पहले ही जदयू विधायक गुजरात दौरे […]
सासाराम (कार्यालय) : भाजपा की ओर से मोदी का नाम प्रधानमंत्री के रूप में आने के बाद से ही लोकसभा चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. सासाराम में भी चुनावों की आहट को देखते हुए विभिन्न दलों से उम्मीदवारी अभी से ही शुरू हो गयी है. कुछ दिन पहले ही जदयू विधायक गुजरात दौरे पर नरेंद्र मोदी से मिले, तो शहर में अटकलों का बाजार गरम हो गया है.
क्या छेदी पासवान भाजपा के टिकट पर अगला चुनाव लड़ना चाहते हैं? वैसे भी पिछले दो चुनावों से भाजपा प्रत्याशी रहे मुन्नी लाल इस बार भी दावेदारी तो खूब जता रहे हैं लेकिन भाजपा शायद ही उन पर किस्मत आजमाये. कारण कि मौजूदा सांसद मीरा कुमार से मुकाबले के लिए मुन्नी लाल कमजोर प्रत्याशी माने जा रहे हैं. यहां किसी नये उम्मीदवार को भाजपा लाती है तो शायद बात बन जाये.
वैसे चर्चा तो युवा नेता संजीव कुमार की भी है जो सितंबर में हुए विश्वासघात रैली में दमदार तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे. वैसे छेदी पासवान ने इस संबंध में प्रभात खबर से बात करने पर बताया कि मेरा अभी जदयू से रिश्ता खत्म नहीं हुआ है.
केंद्रीय नेतृत्व से इस बारे में कोई निर्देश नहीं मिला है. वैसे मीरा कुमार को 89 व 91 के दो आम चुनावों में हराया है और इस बार भी यदि मौका मिला तो तीसरी बार हराने की क्षमता रखता हूं. अब देखते हैं कि भाजपा से लोकसभा का टिकट किसे मिलता है?