कार्यकर्ता बतायेंगे राज्य सरकार की उपलब्धियां
सासाराम (रोहतास): नीतीश सरकार के दस वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों को सूबे के हर गांवों में जानकारी देने के लिए जन भागीदारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरडीए सभागार में डीएम संदीप कुमार ने किया. यह कार्यक्रम 14 जुलाई से नौ अगस्त तक चलाया जायेगा, जिसके तहत 16 वाहन जिले के […]
सासाराम (रोहतास): नीतीश सरकार के दस वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों को सूबे के हर गांवों में जानकारी देने के लिए जन भागीदारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरडीए सभागार में डीएम संदीप कुमार ने किया. यह कार्यक्रम 14 जुलाई से नौ अगस्त तक चलाया जायेगा, जिसके तहत 16 वाहन जिले के सभी गांवों में जायेगा और कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को नीतीश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी.
कार्यक्रम के संचालन के लिए दृष्टि पत्र भी तैयार किया गया है. सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के मॉनीटरिंग के लिए इसकी वीडियोग्राफी कराने की भी तैयारी की गयी है. बैठक में डीडीसी हाशिम खां, सिविल सजर्न डॉ रामाशंकर तिवारी व जिले के सभी एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों ने भाग लिया.