इबादत से पहले कचरे का सामना !
सासाराम (नगर): ईद में अभी कुछ ही दिन शेष हैं. बाजारों में ईद को लेकर खरीदारी के लिए चहल-पहल बढ़ गयी. लेकिन, अब तक ईदगाह के आसपास व मुसलिम बहुल मुहल्लों में माकूल साफ-सफाई नहीं हो सकी है. ऐसे में ईद पर नमाज अदा करने जानेवालों को गंदगी से दो-चार होना पड़ेगा. यदि समय रहते […]
सासाराम (नगर): ईद में अभी कुछ ही दिन शेष हैं. बाजारों में ईद को लेकर खरीदारी के लिए चहल-पहल बढ़ गयी. लेकिन, अब तक ईदगाह के आसपास व मुसलिम बहुल मुहल्लों में माकूल साफ-सफाई नहीं हो सकी है. ऐसे में ईद पर नमाज अदा करने जानेवालों को गंदगी से दो-चार होना पड़ेगा. यदि समय रहते साफ-सफाई करा दी गयी, तो पर्व में चार चांद लग जायेगा. लेकिन, नगर पर्षद के अधिकारी इन स्थलों की साफ-सफाई को लेकर उदासीन बने हुए हैं.
ऐसे मुहल्ले जहां से काफी संख्या में लोग नमाज अदा करने निकलेंगे, इन जगहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है. यहां तक ईदगाह के आसपास भी काफी गंदगी फैली हुई है. यही नहीं शेरशाह रौजा के जाने के मुख्य रास्ते में जलजमाव के कारण रास्ता अवरुद्ध है.
कहां-कहां होती है नमाज : शहर में शेरशाह रौजा के पश्चिम ईदगाह, पोस्तु खां की मसजिद, शाही मसजिद, मदार दरवाजा, मदरसा खानकाह की मसजिद, अच्छे मियां की मसजिद, हसन खां सूर की मसजिद, नूरनगंज मसजिद, बागभाई खां की मसजिद, शेखपुरा की मसजिद, मीर चमरू की मसजिद आदि जगहों पर लोग ईद की नमाज अदा करते हैं.
समय रहते होगी सफाई
ईद में अभी समय है. ईद से पहले अभियान चला कर शहर की सफाई करायी जायेगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
राजीव रंजन प्रकाश,कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
राजीव रंजन प्रकाश,कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद