19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता

सासाराम (ग्रामीण): विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कार्यकर्ता लोगों को राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराएं, ताकि जनता को सरकार की विकास योजनाओं की समुचित जानकारी मिल सके. ये बातें सासाराम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कानोडिया बेकअप हॉल में सांसद अली अनवर ने कहीं. वहीं, पूर्व सांसद महाबली […]

सासाराम (ग्रामीण): विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कार्यकर्ता लोगों को राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराएं, ताकि जनता को सरकार की विकास योजनाओं की समुचित जानकारी मिल सके. ये बातें सासाराम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कानोडिया बेकअप हॉल में सांसद अली अनवर ने कहीं. वहीं, पूर्व सांसद महाबली सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं.

उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय देते हुए विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराएं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष ईश्वरचंद कुशवाहा ने की. इसमें सासाराम व तिलौथू प्रखंड के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. दूसरी ओर जदयू ने कार्यक्रम के अंत में दावत ए इफ्तार का भी आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता ईश्वरचंद कुशवाहा ने की. संचालन प्रधान महासचिव ओम नारायण सिंह ने किया. उधर, ओझा टाउन हॉल में चेनारी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि राज्य में चौतरफा विकास हुआ है, लेकिन विरोधी पार्टियां राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं.

कार्यक्रम के दौरान महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उषा पटेल व खुर्शीद अनवर, चेनारी विधायक श्याम बिहारी राम, राज्य महिला आयोग की सदस्य सबीता नटराजन, अतिपिछड़ा आयोग के रजिया कामिल, बशिष्ठ सिंह, अत्येंद्र सिंह, नागेंद्र चंद्रवंशी, बिंदा चंद्रवंशी,जमालुद्दीन सिद्दीकी, असलम अंसारी, रामा शंकर श्रीवास्तव, गीतांजलि शर्मा, रिंकु सिंह, सत्येंद्र नारायण, शिव कुमार सोनी, रंजीत कुमार, कपिल सिंह, राजेश्वर कु शवाहा, बदरे कामिल अंसारी, उर्मिला व फरीदा समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें