पहल. पौधारोपण योजना की कागजी तैयारी पूरी, काम का इंतजार हरे-भरे होंगे डिवाइडर

सासाराम (ग्रामीण). शहर के पुरानी जीटी रोड पर बनाये गये डिवाइडर पर अगले सप्ताह से पौधारोपण किया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद कागजी तैयार कर चुकी है. बाकी औपचारिकताएं पूरी करनी रह गयी हैं. शहर के जिस डिवाइडर पर पौधे लगाने हैं, वहां शहरी सौंदर्यीकरण योजना से पूर्व में स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 1:57 AM
सासाराम (ग्रामीण). शहर के पुरानी जीटी रोड पर बनाये गये डिवाइडर पर अगले सप्ताह से पौधारोपण किया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद कागजी तैयार कर चुकी है. बाकी औपचारिकताएं पूरी करनी रह गयी हैं. शहर के जिस डिवाइडर पर पौधे लगाने हैं, वहां शहरी सौंदर्यीकरण योजना से पूर्व में स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. ऐसी स्थिति में शहर के डिवाइडर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी भी किसी कार्य एजेंसी को सौंपनी पड़ेगी. इसके बाद ही लगाये गये पौधे सुरक्षित रह पायेंगे.

हालांकि, जो कार्य योजना विभाग ने तैयार की है उस योजना में लगाये जाने वाले पौधों की सुरक्षा का जिम्मा कार्य एजेंसी को नहीं सौंपा गया है. गौरतलब है कि पौधारोपण पर 22 से 30 हजार रुपये खर्च करने की योजना है. शहर के बने डिवाइडर पर कम लंबाई व चौड़ाई वाले तरह-तरह के फूल व अन्य पौधे लगाये जायेंगे. क्योंकि, डिवाइडर पर लगे पौधे से वाहनों के परिचालन प्रभावित न हो.

पौधों की सुरक्षा का प्रबंधन नहीं : भले ही नगर प्रशासन शहर के डिवाइडरों को हरा-भरा करने के लिए कार्य योजना तैयार की हो, लेकिन इसकी हिफाजत की कोई वैकल्पिक व्यवस्थाएं नहीं की जा सकी है. इसके कारण पौधों की सुरक्षा व उसकी देखभाल प्रश्नचिह्न् लगा हुआ है. चूंकि, जब तक सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं होंगे, तब तक नगर पर्षद का सपना महज खानापूर्ति कर रह जायेगी.
करीब 30 हजार रुपये होंगे खर्च : डिवाइडरों पर पौधे लगाने में करीब 30 हजार रुपये तक के खर्च का अनुमान है. प्रति पौधा पांच मीटर के अंतराल में लगाये जायेंगे. सभी पौधे फूल व मनी प्लांट से संबंधित होंगे. नगर पर्षद ने जो कार्ययोजना तैयार की है, उसमें वाहनों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा गया है.
शहर को हरा-भरा करना प्राथमिकता
शहर का सर्वागीण विकास व हरा-भरा करना हमारी प्राथमिकता है. पौधारोपण पहले ही हो गया होता, लेकिन मौसम की बेरुखी ने इस काम में बाधा उत्पन्न किया. अब मौसम पौधे के अनुकूल है तो अगले सप्ताह तक डिवाइडरों पर पौधे लगा दिये जायेंगे.
राजीव रंजन प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद

Next Article

Exit mobile version