चार मामलों में आरोपित हैं गिरफ्तार दोनों नक्सली

सासाराम (ग्रामीण) : बघैला थाना क्षेत्र के रोतवां-चनकी पुल के पास से गुरुवार की रात गिरफ्तार किये गये दो नक्सली घुरहूं कहार व जीउत राम चार कांडों के आरोपित हैं. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस ने एक 315 बोर की राइफल, एक देशी कट्टा, 315 बोर के 64 कारतूस व 38 बोर के तीन कारतूस बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 8:32 AM
सासाराम (ग्रामीण) : बघैला थाना क्षेत्र के रोतवां-चनकी पुल के पास से गुरुवार की रात गिरफ्तार किये गये दो नक्सली घुरहूं कहार व जीउत राम चार कांडों के आरोपित हैं. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस ने एक 315 बोर की राइफल, एक देशी कट्टा, 315 बोर के 64 कारतूस व 38 बोर के तीन कारतूस बरामद किये गये हैं.
यह जानकारी एसपी शिवदीप लांडे ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि दोनों नक्सली मैदानी भागों में कमजोर पड़े नक्सली जनाधार को बढ़ाने में जुटे थे. गुरुवार की रात रोतवां-चनकी पुल पर किसी घटना को अंजाम देने में जुट थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. हालांकि, उनके सहयोगी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये.
दोनों नक्सली नोखा थाना क्षेत्र के खैरहीं गांव के रहनेवाले हैं. इनके खिलाफ बघैला थाना कांड संख्या 36/2003,171/04,93/2007 व नोखा थाना कांड संख्या 11/2008 दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि अन्य थानों में भी इन हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का पता लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को राजपुर के राजनडीह गांव से दोनों नक्सलियों की सूचना मिली थी.

Next Article

Exit mobile version