गैंगरेप की घटना के विरोध में प्रदर्शन
सासाराम (सदर) : सासाराम की चंदतन शहीद पीर पहाड़ी पर विगत 15 जुलाई को दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने व जांच में लीपापोती करने के विरोध में जिले के लोगों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन) के […]
सासाराम (सदर) : सासाराम की चंदतन शहीद पीर पहाड़ी पर विगत 15 जुलाई को दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने व जांच में लीपापोती करने के विरोध में जिले के लोगों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा.
लोगों ने एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन) के नेताओं के नेतृत्व में सासाराम बंद रखा. कई जगह सरकार के पुतले फूंके गये. भाजपा, लोजपा, रालोसपा, हम, दलित सेना, युवा मोरचा, जन अधिकार पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे से ही शहर की विभिन्न सड़कों पर घूम कर लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की.
जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहे. सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं दिखीं.नगर भ्रमण के बाद सभी नेता पोस्टऑफिस चौक पर धरने पर बैठ गये, जिसका नेतृत्व सांसद छेदी पासवान व भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय ने किया. जन अधिकार पार्टी के संयोजक सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सूबे में लगातार हो रही लूट व दुष्कर्म की घटनाएं नीतीश सरकार की देन हैं.