19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास सहायक ने मांगे 10 हजार घूस !

भभुआ(ग्रामीण): प्रखंड क्षेत्र के रुइयां पंचायत के कुंज गांव के रामयण गोंड ने इंदिरा आवास में आवास सहायक द्वारा 10 हजार रुपये घूस के यप में मांगने की शिकायत की जांच के बाद बीडीओ ने आवास सहायक को दोषी करार दिया है. गौरतलब है कि रामायण गोंड ने बीडीओ को आवेदन देकर इंदिरा आवास के […]

भभुआ(ग्रामीण): प्रखंड क्षेत्र के रुइयां पंचायत के कुंज गांव के रामयण गोंड ने इंदिरा आवास में आवास सहायक द्वारा 10 हजार रुपये घूस के यप में मांगने की शिकायत की जांच के बाद बीडीओ ने आवास सहायक को दोषी करार दिया है. गौरतलब है कि रामायण गोंड ने बीडीओ को आवेदन देकर इंदिरा आवास के लिए आवास सहायक सुशील कुमार पर 10 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया था.
इस शिकायत के बाद बीडीओ मनेंद्र कुमार सिंह व आवास पर्यवेक्षक नितिन कुंज गांव पहुंच कर मामले का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कई ग्रामीणों व इंदिरा आवास लाभार्थियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कई ग्रामीण व इंदिरा आवास लाभार्थियों ने आवास सहायक पर रुपये मांगने का आरोप लगाया.

साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि पक्के मकान वाले लोगों से भी पैसा लेकर इंदिरा आवास सूची में नाम दे दिया गया है. इस मामले को लेकर बीडीओ ने कलउंज गांव पहुंच कर पुनीता देवी के मकान का निरीक्षण किया, तो उजागर हुआ कि महिला का पहले से ही पक्के का मकानहै. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक पर लगा आरोप सही प्रतीत हो रहा है. आवास सहायक से स्पष्टीकरण मांगते हुए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिख कर सेवा मुक्त करने की मांग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें