चंद्रशेखर आजाद से सीख लें युवा
भभुआ (सदर): शहर में गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद की 109 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. टाउन हाइस्कूल के पास स्थित आजाद स्मारक स्थल पर लोगों ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि क्रांतिकारियों की कुरबानी से ही हमारा देश आजाद हुआ है. संगोष्ठी के […]
संगोष्ठी के दौरान जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश नारायण सिंह ने राज्य सरकार से चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह व सुभाष चंद्र बोस जैसे राष्ट्रभक्तों की जीवनी पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि इससे भावी पीढ़ी महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा ले सकेगी. लोगों ने इस मौके पर टाउन हाइस्कूल का नामकरण आजाद के नाम पर करने की मांग की.
इस अवसर पर आजाद की प्रतिमा पर पूर्व चेयरमैन ललन सिंह, हरिद्वार तिवारी, अमरजीस पटेल, बिरजू सिंह पटेल व समय तिवारी सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया. उधर, अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले भी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मदन चंद्रवंशी व देखरेख प्रेमनाथ जायसवाल ने की. इस मौके पर कवि लाल बिहारी, जवाहर चंद्रवंशी, राम विलास जायसवाल सहित कई थे.