यौनशोषण के मामले में डॉक्टरों से पूछताछ
भभुआ (कार्यालय): भभुआ की पूर्व महिला एसडीपीओ के यौनशोषण के मामले की जांच को लेकर गुरुवार को सीआइडी की आइजी (कमजोर वर्ग) प्रीता वर्मा के नेतृत्व में एक टीम जांच-पड़ताल के लिए भभुआ पहुंची. टीम ने सबसे पहले सिंचाई विभाग कॉलोनी स्थित एसडीपीओ आवास व एसपी आवास का निरीक्षण किया. टीम ने एसपी आवास में […]
इससे पहले आइजी ने सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में एसडीपीओ की मेडिकल जांच करनेवाली डॉ किरण सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ आरके पांडेय सहित मुंडेश्वरी मंदिर के पुजारियों से घंटों पूछताछ की. आइजी ने बताया कि एसडीपीओ यौनशोषण मामले को सीआइडी को सौंपा गया है.
मामले की जांच की जिम्मेवारी उन्हीं कह देखरेख में की जा रही है. जांच-पड़ताल के लिए ही वह अपनी टीम के साथ भभुआ आयी हैं. यहां पुलिस अधिकारियों व चिकित्सकों सहित कई लोगों से पूछताछ की गयी. मामला संवेदनशील है. इसकी जांच काफी गंभीरता से की जा रही है. प्रयास है कि अतिशीघ्र इस मामले की जांच रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी जाये. गौरतलब है कि दिसंबर 2014 में भभुआ में तैनात एक महिला एसडीपीओ ने तत्कालीन एसपी पुष्कर आनंद पर शादी का झांसा देकर यौनशोषण का आरोप लगाया था. इस मामले की प्राथमिकी भभुआ महिला थाने में दर्ज करायी गयी थी. बाद में यह मामला सीआइडी को सौंप दिया गया.