आपदा से बचाव की रखें पूरी तैयारी

भभुआ (नगर): समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुरुवार को मुख्यमंत्री (सीएम) नीतीश कुमार ने जिले में बाढ़ व आपदा से बचाव को लेकर विचार-विमर्श किया. साथ हीं बाढ़ व आपदा को लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों को लगातार नजर बनाये रखने व धान की रोपनी को सौ प्रतिशत सुनिश्चित कराने की बात कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 9:12 AM
भभुआ (नगर): समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुरुवार को मुख्यमंत्री (सीएम) नीतीश कुमार ने जिले में बाढ़ व आपदा से बचाव को लेकर विचार-विमर्श किया.

साथ हीं बाढ़ व आपदा को लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों को लगातार नजर बनाये रखने व धान की रोपनी को सौ प्रतिशत सुनिश्चित कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर 15-20 दिनों के बाद सूखे की स्थिति पैदा हो, तो डीजल अनुदान की राशि बांटे जाने को लेकर सारी तैयारी रखें.

आपातकालीन स्थिति में मुख्यालय न छोड़ें : सीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आपदा या बाढ़ की स्थिति में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी जिला मुख्यालय में ही बने रहेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए सतर्क रहें व लगातार स्थिति पर मॉनीटरिंग करते रहें. वहीं बाढ़ व आपदा से निबटने में अगर किसी प्रकार की कमी हो या संसाधन की जरूरत हो, तो अविलंब इसकी जानकारी दें. इस मौके परडीएम प्रभाकर झा , डीएसपी मुख्यालय राजीव रंजन, डॉ अनिल सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version