‘दुष्कर्म पीड़ितों की करें सहायता’

सासाराम (ग्रामीण): राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ परिसदन में एक समीक्षात्मक बैठक की. इसमें चंदतन शहीद के पास पिछले दिनों हुए दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म के मामले की जांच की व इस मामले में अबतक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. आयोग के सदस्य डॉ ईश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 9:19 AM
सासाराम (ग्रामीण): राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ परिसदन में एक समीक्षात्मक बैठक की. इसमें चंदतन शहीद के पास पिछले दिनों हुए दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म के मामले की जांच की व इस मामले में अबतक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली.

आयोग के सदस्य डॉ ईश्वर सिंह ने जिलाधिकारी व डीआइजी को इस मामले में कई निर्देश भी दिये. साथ ही पीड़ितों के परिजनों को सुरक्षा व सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगर, इस मामले में लापरवाही बरती गयी, तो अधिकारियों के खिलाफ आयोग सख्ती कार्रवाई करेगा. बैठक में राज्य आयोग के निदेशक एसके दूबे, डीएम संदीप कुमार, डीआइजी मोहम्मद रहमान व एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version