अब शराब के भंडारण व बिक्री पर सीसीटीवी की नजर
सासाराम (ग्रामीण): बिहार विधानसभा चुनाव 2015 की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने शराब के भंडारण व उसकी बिक्री वाले स्थानों को चिह्न्ति कर राज्य के आयुक्त उत्पाद सह सचिव को एक पत्र भेज कर सभी भंडारण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है. इस मामले में आयुक्त उत्पाद ने रोहतास के जिलाधिकारी […]
सासाराम (ग्रामीण): बिहार विधानसभा चुनाव 2015 की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने शराब के भंडारण व उसकी बिक्री वाले स्थानों को चिह्न्ति कर राज्य के आयुक्त उत्पाद सह सचिव को एक पत्र भेज कर सभी भंडारण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है.
इस मामले में आयुक्त उत्पाद ने रोहतास के जिलाधिकारी को एक पत्र भेज कर शराब के भंडारण एवं उसकी बिक्री के स्थान को चिह्न्ति कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है.
सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ आनंद कुमार ने बताया कि शराब निर्माण वाले गोदाम पर शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिये उन्होंने गोदाम प्रबंधक को इस आशय का एक पत्र भेजा है. ताकि शराब निर्माण व उसके तमाम गतिविधियों पर विधानसभा चुनाव को ले कर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि हर हाल में वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिसके माध्यम से चुनाव आयोग पूरे मामले पर कार्रवाई करेगी.