कीचड़ से होकर जा रहे भक्त

सासाराम (सदर) :सवान माह शुरू होते ही मां ताराचंडी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. काफी संख्या में भक्त सुबह में मां के दर्शन के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें कीचड़ भरी सड़क से गुजरना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए कि ताराचंडी धाम जानेवाली सड़क जजर्र है और उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 12:57 AM

सासाराम (सदर) :सवान माह शुरू होते ही मां ताराचंडी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. काफी संख्या में भक्त सुबह में मां के दर्शन के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें कीचड़ भरी सड़क से गुजरना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए कि ताराचंडी धाम जानेवाली सड़क जजर्र है और उस पर चलना भी दूभर हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सासाराम से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां ताराचंडी धाम तक जानेवाली सड़क, शेरशाह रौजा के पश्चिम-दक्षिण दिशा स्थित छहकोनवा से तारचंडी धाम तक, करीब एक किलोमीटर तक काफी जजर्र है. सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. उसमें जलजमाव हो गया है. लोगों का कहना है कि जब मां ताराचंडी धाम जानेवाले सड़क की हालत ऐसी है, तो बाकी सड़कों की स्थिति क्या होगी. जजर्र सड़क पर पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, पैदल चलने के दौरान वाहनों के आने-जाने से सड़क पर जमा कीचड़ उनके शरीर पर पड़ जाता है. इस कारण पुन: घर लौट कर स्नान करके मां ताराचंडी के दर्शन के लिए आना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version