नीतीश-लालू की विदाई तय : कुशवाहा
सासाराम (सदर) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का चेनारी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को इंदिरा चौक के प्रांगण में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से लालू-नीतीश की विदाई तय है. उन्होंने कहा बिहार की जनता नीतीश कुमार […]
सासाराम (सदर) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का चेनारी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को इंदिरा चौक के प्रांगण में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से लालू-नीतीश की विदाई तय है. उन्होंने कहा बिहार की जनता नीतीश कुमार से ऊब चुकी है.
अब बिहार में भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए एनडीए की सरकार जरूरत है. भभुआ में उन्होंने कहा कि बिहार में आज सकारात्मक बदलाव की जरूरत है. सूबे को जंगलराज व जालीमराज से मुक्ति चाहिए. विकास के नाम पर बिहार की जनता ने मिल कर सूबे में सत्ता का बदलाव किया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर स्तर पर विश्वासघात किया. नीतीश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. राज्य के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं.
रोजगार की तलाश में युवा दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. मौजूदा सरकार की विकास में कोई रुचि नहीं रह गयी है. नये स्कूल तो नहीं खुले, मगर गली-मुहल्लों में मदिरालय जरूर खुल गये. सरकारी विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है, जिसमें पढ़नेवाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. कई जगहों पर आज भी विद्यालयों के अपने भवन नसीब नहीं हुए हैं.