22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाल बिहार में बहार की बात बेमानी बदलाव जरूरी अनुराग

पूर्णिया : प्रदेश में नयी क्रांति के साथ युवाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है. प्रदेश का भविष्य बदलना है टिकट की नहीं वोट की चोट पर बदलाव की जरूरत है. एक ने 15 वर्ष लूटा दूसरे ने ढाई साल आज नीतीश कुमार कह रहे हैं बिहार में बहार है लेकिन हकीकत यह है बिहार […]

पूर्णिया : प्रदेश में नयी क्रांति के साथ युवाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है. प्रदेश का भविष्य बदलना है टिकट की नहीं वोट की चोट पर बदलाव की जरूरत है. एक ने 15 वर्ष लूटा दूसरे ने ढाई साल आज नीतीश कुमार कह रहे हैं बिहार में बहार है लेकिन हकीकत यह है बिहार बदहाल है यह बदलाव की जरूरत है. नीतीश कु यहां के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के कैरियर में अवसर नहीं है अकेले बिहार 58 प्रतिशत युवाओं की बड़ी फौज है जो बदलाव ला सकता है.
हम सरकार गिराने सरकार बनाने वाले नहीं राज्य और देश को संवारने वाले हैं जिसका प्रमाण भाजपा शासित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य हैं. जहां विकास दर दस प्रतिशत है. लेकिन बिहार में जब हम थे कृषि विकास दर तेरह प्रतिशत था अब ग्यारह प्रतिशत पर आ गया है. योजनाएं फेल है बिहार बदहाल और नीतीश को बहार नजर आ रहा है.
उक्त बातें कला भवन में आयोजित भाजयुमो के युवा जनादेश 2015 युवा संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार फिर जंगल राज के तरफ चल पड़ा है. एक लाख से बढ़ कर अपराध की घटनाएं दो गुणी होकर एक लाख पंचानवे हजार पहुंच गया है.
बलात्कार की घटनाओं में तीस प्रतिशत वृद्धि हुई है. सड़क डकैती की घटनाएं पच्चीस प्रतिशत बढ़ी है. इससे पर्यटकों की संख्या में कमी हुई है जो आंकड़ों के लिहाजा बीस प्रतिशत है उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या ग्यारह लाख से घटकर 8 लाख पहुंच गया है. आखिर प्रदेश कहां जा रहा है. योजनाएं फेल है दलितों, पिछड़ों, जात धर्म के नाम पर वोट की राजनीति करने वाले बताएं दलितों में 15 लाख की जगह महज 15 हजार ही क्यूं बटी मूर्गियां पशुओं को साढ़े तीन करोड़ टीके लगने थे 15 लाख भी नहीं लग पाये.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में महज बीस प्रतिशत योजनाओं में सफलता पाने वाले पैकेज की बात कर रहे हैं उन्हें जब बिहार के युवाओं अवाम गरीब गुरबों की फिक्र थी तो 13387 करोड़ रुपया बिना खर्च किये क्यू वापस कर दिया.
श्री ठाकुर ने कांग्रेस सरकार एवं सोनिया गांधी के साथ राहुल पर भी निशाना साधा बल्कि बिहार क्रिकेट संघ को लेकर लालू प्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में चारा गटकने वाले के साथ हुए ठगबंधन के खिलाफ बिहार में बदलाव के लिए युवाओं को आगे आना होगा. कार्यक्रम को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन, प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार भारती, युवा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, दिलीप कुमार दीपक, गुप्तेश्वर कुमार, तारा साह, क्रांति देवी, रीना मल्लिक, ज्योति रानी झा सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
मंच संचालन परितोष भारती एवं जिला उपाध्यक्ष विजय मांझी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पण और दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि सभा के उपरांत किया गया इस दौरान गगन भेदी नारे लगते रहे. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय खेमका, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विजय राय, संजय गुप्ता, अनिल सिंह, वरूण सिंह, राजू मंडल सहित अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे.
2014 में देश 2015 में प्रदेश
2014 में देश की 120 करोड़ जनता ने 30 वर्षो के रिकार्ड को तोड़ कर ऐतिहासिक जनादेश दिया 284 सीटों से नवाज कर चाय बेचने वाले के बेटा को प्रधानमंत्री बनाया परिणाम यह है कि कांग्रेस के समय में पड़ोसी राज्यों से बिगड़े रिश्ते सुधर गये.
1971 के बाद से बांग्लादेश के साथ रहा जमीन विवाद सुलझ गया. बीजा के नाम पर बोलने वाला अमेरिका में मोदी का जयकारा लगा बल्कि अमेरिका का राष्ट्रपति भी मोदी की चाय अच्छी लगने लगी इसका कारण है कि नरेंद्र मोदी ने देश की छवि को सुधारा है और उनमें वैचारिक स्पष्टता है.
आज बिहार में बदलाव की जरूरत है इसलिए हमेंइस नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए 2014 में देश और 2015 में बिहार प्रदेश.
फोटो: 1 पूर्णिया 48-युवा संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते अनुराग ठाकुर
49-उपस्थित कार्यकर्ता
50-युवा मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर एवं कार्यकर्ता गण
51-अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें